FRI में 11 IFS अधिकारी कोरोना पॉजीटिव, FRI के पुराने हॉस्टल को सील कर बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

November 25, 2021 | samvaad365

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी यानी FRI में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 IFS अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सभी संक्रमितों को FRI परिसर के हास्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। FRI अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने जानकारी दी है कि 48 IFS अधिकारियों का दल लखनऊ और दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देहरादून पहुँचा है। इस दौरान सभी अधिकारियों के कोविड जांच के सैंपल लिए गए थे जिसमें 8 अधिकारी पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद देहरादून में सभी 48 IFS अधिकारियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई जिसके बाद तीन और कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –कर्नल केठियाल ने सीएम केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का हरिद्वार से किया शुभारंभ ,कल से पूरे प्रदेश में होगा रजिस्ट्रेशन शुरू

 

 

69431

You may also like