इस स्कूल में भी मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

August 16, 2019 | samvaad365

टिहरी: हर साल की तरह इस साल भी स्वतन्त्रता दिवस रा0 इ0 का0 मताकुडी सैण हिन्दाव स्कूल टिहरी गढवाल में धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। केदार सिंह मालध्या सुबेदार मेजर आ0 कैप्टन(सेवानिवृत) द्वारा विगत वर्षो की भांति छात्रों के अन्दर शैक्षिक प्रतिस्पर्धा जागरूक करने के  उद्देश्य से इस वर्ष भी कक्षा 10 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओें को क्रमशः 3000/2000 एवं कक्षा 12 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5000/4000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

वहीं 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 14 छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 100 रूपये प्रति बच्चे को दिये गये। इसके अलावा कक्षा 10 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे की पढाई जारी रखने पर कक्षा 11व 12 की पढ़ाई का खर्च का भुगतान भी मालध्या द्वारा अपने स्व0 माता-पिता जी की याद में किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय संघ क समस्त अध्यापक/अध्यापिकायें कार्यालय कर्मचारीगण अध्यापक/अभिभावक संघ के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धक समिति के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारीगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। मालध्या जी द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य हेतु क्षेत्र की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंडी नाट्य जगत के ‘करणु’ अब नहीं रहे…

संवाद365/अर्जुन मालध्या

40381

You may also like