सार्वजनिक वाहनों से सफर करने वाले लोगों के लिए एक सुखद खबर,75 फीसदी की क्षमता के साथ यात्री राज्य के अंदर भी सार्वजनिक वाहनों में करेंगे यात्रा

June 8, 2021 | samvaad365

सार्वजनिक वाहनों से सफर करने वाले लोगों के लिए एक सुखद खबर है। कोविड केसों में गिरावट देखने के बाद परिवहन विभाग ने राज्य के अंदर भी सार्वजनिक वाहनों के संचालन की क्षमता को 50 से बढ़ाकर 75 कर दिया है। राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय मार्गों पर चलने वाले सार्वजनिक वाहनों की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। अब तक राज्य के अंदर सार्वजनिक वाहन 50 फीसदी यात्रियों के साथ सफर करते थे मगर अब 50 फीसदी की लिमिट को 75 फीसदी कर दिया गया है और अब 75 फीसदी की क्षमता के साथ यात्री वाहनों में सफर कर सकते हैं। बात करें किराए की तो किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। किराया सामान्य ही रहेगा और इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। निजी वाहनों के लिए 50 फीसदी की सीमा अभी भी जारी रहेगी।मगर सार्वजनिक बसों में यात्रा करने से पूर्व वाहन संचालकों को  वाहन का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करवाना अनिवार्य होगा।सभी यात्रियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। वाहन तय स्टॉपेज पर ही रुकेंगे। ड्राइवर और कंडक्टर समेत बस की सभी यात्रियों को फेस मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ेसीएम तीरथ रावत ने की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट ,कुमाऊँ क्षेत्र में ‘एम्स’ की स्थापना का किया अनुरोध

संवाद365,डेस्क

62350

You may also like