आरुषि निशंक ने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन के साथ उत्तराखंड में एक COVID-19 राहत अभियान किया शुरू

May 29, 2021 | samvaad365

आरुषि निशंक अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशंसित कथक प्रतिपादक पर्यावरणविद् के साथ टीम स्पर्श गंगा द्वारा हरिद्वार में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जाएगा। मेडिकल किट के साथ राशन (गेहूं का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्कुट) भेज रही हैं जिसमें ऑक्सीजन कंसंटेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं, जिसमें 200-500 और मेडिकल किट भी शामिल हैं।

कुछ संसाधन हरिद्वार के डीएम को सौंपे जाएंगे और बाकी संसाधन उत्तराखंड के अंदरूनी इलाकों में बांटे जाएंगे। आरुषि निशंक और उनकी स्पर्श गंगा टीम ने उत्तराखंड में बेड, इलाज और अन्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है. स्पर्श गंगा की टीम कोविड-19 की पहली मार से लगातार मास्क और सैनिटाइजर किट बांटकर लोगों की मदद कर रही है।आरुषि निशंक ने कहा मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और हम जो कुछ भी कर सकते हैं उसका समर्थन करने और प्रदान करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। ”

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-उत्तराखंड :बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 4446 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे,58 मरीजों की मौत,1687 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले

 

 

 

62049

You may also like