उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी इरशाद गिरफ्तार

June 27, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाले  ठग को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी का नाम इरशाद है । दरसल तनुज ओबरॉय ने मोती बाजार में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। तहरीर में तनुज ने बताया था कि सोमवार की रात एक फेसबुक आईडी से मैसेज आया और 10000 रुपये की मांग की गई। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा था। शुरुआती जांच में पता चला था कि आरोपी का कनेक्शन बिहार झारखंड और राजस्थान से हो सकता है। इसके बाद 6 टीमें बनाई गई थी और इसकी जांच शुरू की गई थी। आखिरकार इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संवाद365 ,डेस्क

यह भी पढ़ेंपीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात में किया नैनीताल के परितोष का जिक्र,जानें क्या कहा पीएम ने ………

63118

You may also like