पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई… दोबारा पॉलीथीन मिलने पर दुकान होगी सीज

September 28, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में प्रशासन और पालिका की संयुक्त टीम ने नगर में पॉलीथिन के खिलाफ दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई कर 5000 रूपये से अधिक जुर्माना वसूला. उन्होंने व्यापारियों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी अगली बार पॉलीथीन मिलने पर दुकान सीज करने की चेतावनी भी दी.

पॉलीथिन और प्लास्टिक का चलन पूरी तरह खत्म करने के निर्देश मिलते ही पालिका सक्रिय हो गई है. एसडीएम के नेतृत्व में पालिका ने नगर समेत मंडलसेरा, भागीरथी और बाइपास आदि स्थानों पर दुकानों में छापा मारा. इस दौरान दो दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर टीम ने उनसे 3500 रुपये जुर्माना वसूला.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-तीन और जिलों में पकड़ा गया छात्रवृत्ति घोटाला… आईजी संजय गुंज्याल बोले होगी कार्रवाई

 

 

41971

You may also like