संवाद 365 की खबर का असर : नरकोटा पुल हादसे में लोनिवि की बड़ी कार्यवाही, एई और जेई निलंबित

July 23, 2022 | samvaad365

रुद्रप्रयाग : एक बार फिर से संवाद 365 की खबर का असर हुआ है. बता दें कि नरकोटा पुल हादसे में लोनिवि ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. बता दें कि एई और जेई को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक अभियंता को मुख्यालय अटैच किया गया है और जांच जारी है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 7 किलोमीटर दूर नरकोटा में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड के तहत 65 करोड़ की लागत से डबल लेन मोटरपुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बुधवार सुबह लगभग 9 बजे जब मजदूर पुल पर काम कर रहे थे.इसी दौरान उनके ऊपर लोहे की शटरिंग गिर गई थी. मजदूर शटरिंग के नीचे दब गए थे. 8 मजदूरों को तुरंत बाहर निकालकरक जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जबकि 2 मजदूर शटरिंग के नीचे फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद कटर मशीन से शटरिंग को काटकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को जिला चिकित्सालय से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी.

वहीं अब इस मामले में गाज लोनिवि ने एक सहायक अभियंता (ए ई) और कनिष्ठ अभियंता (जे ई) के ऊपर गिरी है. दोनों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एक अभियंता को मुख्यालय अटैच किया गया है.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में किसने की क्रॉस वोटिंग? द्रौपदी मुर्मू को 50 के बजाय 51 वोट, कांग्रेस में मचा हड़कंप

78830

You may also like