चमोली आपदा से जारी अलर्ट के बाद हरिद्वार में हालात हुए समान्य, घाटों पर स्नान और कुंभ कार्य हुए शुरु

February 9, 2021 | samvaad365

हरिद्वार में चमोली में आई आपदा से हुए अलर्ट के बाद धर्मनगरी में हालात सामान्य हो चुके हैं. हरिद्वार में फिर से यात्रियों का आवागमन शुरू हो चुका है, वहीं हर की पौड़ी घाट पर भी लोगों ने स्नान करना शुरू कर दिया है.

चमोली आपदा के बाद जारी अलर्ट के बाद हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. कुम्भ मेलाधिकारी दीपक ने बताया की कुम्भ कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जो भी हालात थे अब हरिद्वार में सामान्य हो गए हैं और जिस तरह आपदा आ रहीं हैं  उसके पीछे कारण जानने होंगे.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-टिहरी दौरे पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार और अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष संजय सहगल

58364

You may also like