बागेश्वर मानसूनी बारिश के बाद कपकोट तहसील क्षेत्र के मोटर मार्ग खस्ताहाल

August 31, 2021 | samvaad365

बागेश्वर मानसूनी बारिश के बाद कपकोट तहसील क्षेत्र के मोटर मार्ग खस्ताहाल हो गए हैं. भारी बरसात के चलते ज़िले में 17 ग्रामीण लिंकः मोटर मार्ग बाधित हो गए सर्वाधिक सड़कें कपकोट तहसील अंतर्गत ही है। जिन्हें हालाँकि विभाग जेसीबी मशीनों की मदद से खोलने में जुटा हुआ व राजस्व विभाग टीमें नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई। कपकोट तहसील में 117 mm हैवी बारीश रिकॉर्ड दर्ज हुए जिससे सरयू नदी की सहायक नदियों में जल स्तर बढ़ गया जिला मुख्यालय में सरयु नदी ख़तरे के निशान के क़रीब बहने लगी जल पुलिस होम गार्ड्स ने लोगों को सीटियां अलार्म बजाकर अलर्ट किया। बागेश्वर-कपकोट राजमार्ग पर अनरसा के पास भारी मलुवा आने से मार्ग 2घण्टे तक बाधित रहा.

वहीं एक ग्रामीण मार्ग पर सड़क किनारे खड़े पिकप तेज नाले के बहाव में आकर नाले में पलट गया. वहीं मानसूनी बरसात के कहर से कपकोट ब्लॉक में कई मकानों और मवेशियों के नुक़सान की सूचना तहसील व आपदा प्रबंधन विभाग आंकलन में जुटा. वहीं ग्रामीणों ने बन्द सड़कों को खुलवाने और नुकसान वाले इलाकों में मुवाज़ा देने की मांग की है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मृतकों के लिए रखा 2 मिनट का मौन

 

65650

You may also like