रैणी गाँव मे आपदा के बाद पुल न बनने से ट्रॉली से आवाजाही कर रहे ग्रामीण, कहा नहीं बना पुल तो नहीं देंगे वोट

December 14, 2021 | samvaad365

विकासखंड जोशीमठ के रैणी गाँव मे 7 फरवरी को आई भीषण आपदा मैं रैणी गांव के पास बना पुल टूट गया था लेकिन 10 माह बाद भी यह पुल नहीं बन पाया है। जिस वजह से ग्रामीणों को ट्रॉली से ही आवाजाही करनी पड़ रही है। जिसके चलते ग्रामीणों मैं भारी आक्रोश है । ग्रामीणों ने जल्द ही पुल न बनाये जाने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें पिथौरागढ़ के कुंधार निवासी मंजू ने आयुष्मान कार्ड के जरिए बेटे का कराया मुफ्त इलाज

70203

You may also like