अलर्ट..! अगले 72 घंटों में मानसून पकड़ेगा रफ्तार… चल सकती है तेज आंधी

July 2, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहली ही दस्तक में कोटद्वार में गदेरे उफान पर हैं. करंट लगने से तीन लोगों की मौत भी हो गई है. आने वाले समय में उत्तराखंड में और भी ज्यादा तेज बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है. साथ ही इससे पहले भी नैनीताल, चंपावत, और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. साथ ही आपदा प्रबंधन टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और हमारे यू ट्यूब चैनल पर जाएं

मौसम विभग के मुताबिक अगले 72 घंटों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रफ्तार पकड़ेगा. देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल आदि जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. आंधी के साथ तेज बारिश भी आएगी. इससे पहले भी प्रदेश में बारिश हुई है जिसके बाद राजधानी देहरादून में मौसम भी सुहाना हुआ है. लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत भी मिली है.

(संवाद 365/किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें- कोटद्वारः तेज बारिश का कहर… घरों मे घुसा मलबा… करंट लगने से तीन की मौत

 

39024

You may also like