पिंडर क्षेत्र के तमाम इलाके बर्फबारी से ढके, पर्यटकों में खुशी, स्थानीय ले रहे अलाव का सहारा

December 6, 2021 | samvaad365

थराली क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते थराली सहित तमाम क्षेत्रों में शीतलहर तेजी से बढ़ रही है वहीं पिंडर क्षेत्र के तमाम इलाके इस समय बर्फबारी से लदालद हैं । घाटी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण पूरी पिंडर घाटी ठंड की चपेट में है । लोग अपने घरों में दुबक रहे हैं । थराली – देवाल सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से जहां पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ रही है ।

वहीं पर्यटक दूर-दूर से बर्फबारी का लुफ्त उठाने के पहुंच रहे हैं ।  आपको बताते चलें कि देवाल विकासखंड के भेकताल , रूपकुंड , लोहाजंग , झलताल सहित तमाम पर्यटन स्थलों पर सैलानी बढ़-चढ़कर इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं. थराली सहित आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं ।

संवाद365,डेस्क

69828

You may also like