Ankita Murder Case: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सीएम धामी को लिखा पत्र, उठाई ये मांग

September 24, 2022 | samvaad365

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल खत्म करने की मांग की। उन्होंने राजस्व इलाके में रेगुलर पुलिस बल के थाने स्थापित करने का आग्रह किया है। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो सकती है।

कहा कि आज के आधुनिक युग में जहां सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआईआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस, जिसके पास आधुनिक हथियार तथा जांच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है। वे जांच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।

खंडूड़ी का कहना था कि यदि गंगा भोगपुर में सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता, तो निश्चित रूप से प्रदेश की बेटी अंकिता आज हमारे मध्य होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता। उन्होंने तत्काल प्रभाव में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर पुलिस चौकी एवं थाना स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना दुबारा घटित न हो।

राजस्व पुलिस नहीं दिखी गंभीर 

राजस्व पुलिस मामला दर्ज होने के चार दिन बाद भी गंभीर नहीं दिखी। रेगुलर पुलिस को जांच मिलने के बाद घटना का खुलासा हो पाया। 19 सिंतबर को पटवारी चौकी उदयपुर तल्ला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में एसडीएम यमकेश्वर ने पटवारी के जवाब-तलब की बात कही।

18 सितंबर को घटना के बाद राजस्व चौकी में गुमशुदगी लिखवाई, लेकिन चार दिन राजस्व पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। यदि राजस्व पुलिस तत्परता दिखाती तो जल्द खुलासा हो सकता था। खास बात यह है कि राजस्व पुलिस ने मामले में जांच तक शुरू नहीं की। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।  रेगुलर पुलिस के पास मामला आने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझी। पुलिस ने गहन जांच के बाद भाजपा नेता के बेटे वनत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया था।

आक्रोशित लोगों ने एसडीएम से की शिकायत

अंकिता मर्डर केस में राजस्व पटवारी की भूमिका पर लोगों ने सवाल उठाए। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम प्रमोद कुमार से शिकायत की। वहीं, एसडीएम ने भी मामले जांच की बात कही। रिजॉर्ट की रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी की गुमशुदगी का मामला उदयपुर पल्ला के प्रभारी पटवारी के पास पहुंचा था।

जब अंकिता के परिजन पटवारी चौकी पहुंचे, तो परिजनों का आरोप था कि पटवारी ने उन्हें चौकी के बाहर करीब ढाई घंटे तक बैठा कर रखा। साथ ही मामले में लापरवाही का आरोप भी लगाया।  वहीं, प्रभारी एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में कहीं लापरवाही हुई है, तो मामले की जांच की जाएगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण को लेकर अध्यादेश लाएगी धामी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में भी दायर करेंगे याचिका

81547

You may also like