बागेश्वर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 3 मेधावी छात्राओं समेत आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित

February 8, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बागेश्वर में सम्मान समारोह और संवेदीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तीन मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन और 22 फ्रंटलाइन कार्यकर्तियों जिसमें आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के साथ-साथ लिंगानुपात में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 21 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया.

बागेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने कहा कि जनपद बागेश्वर के ग्राम प्रधानों, बाल विकास विभाग और जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है. जिसका प्रतिफल यह हैं कि जनपद बागेश्वर लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, जिसके लिए उन्होने सभी को बधाई एवं शुभाकामनायें दी। तथा आगे भी इस कार्यक्रम को इसी सफलता के साथ जारी खरने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव का व्यवहार किया जाता जो ठीक नहीं हैं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दियें कि इसके लिए सभी ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर पर लोगो का जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का अयोजन किया जाय

कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि कोविड काल में जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग, पुलिस नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किया गया। जिसका प्रतिफल यह हैं कि जनपद बागेश्वर आज कोरोना मुक्त हुआ है। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा प्रकाशित जनपद बागेश्वर की महिलाओं के संघर्ष पर आधारित सफलता की कहानी संघर्ष से सफलता तक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में पुरूष्कार प्राप्त करने के बाद बच्चों ने इसे बेटियों के हित में सही बताया.

गौरतलब है कि उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में देश के पहले 10 राज्यों में शामिल हो गया है। केंद्र ने उत्तराखंड को लिंगानुपात में नौवें स्थान पर रखा है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर के टॉप 30 जिलों में भी उत्तराखंड के पांच जिले शामिल हैं। इनमें छठवें स्थान पर बागेश्वर, 13 वें स्थान पर अल्मोड़ा, 22 वें स्थान पर चंपावत, 24 वें पर देहरादून और 25 वें स्थान पर उत्तरकाशी है.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-चमोली आपदा- ग्राउंड जीरो पर संवाद 365 संवाददाता कुलदीप राणा आजाद

58329

You may also like