कोरोना महामारी के बीच कई मोर्चों पर सेवा दे रहा है अटल विचारमंच

April 20, 2020 | samvaad365

आज जब सारा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। तो कई लोग इस स्थिति में असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एक सामाजिक संस्था ‘अटल विचारमंच समिति भगवा’ के संरक्षक एवं समाजसेवी योगेश राणा द्वारा पहले 1 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए गए। वहीं मंच अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलियाल वन्देमातरम का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री ने इस महामारी से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प लिया तो अटल विचार मंच के कार्यकर्ता भी 25 मार्च से जन सेवा में जुट गए थे। कार्यकर्ता जहां एक ओर गरीब असहाय लोगों को घर घर खाद्य सामग्री दे रहे हैं तो वहीं सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ-साथ हमारी सेवा में लगे चिकित्सकों को फल सब्जी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रहें है। वहीं बैरियरों पर तैनात पुलिस के जवानों को फल एवं पानी की बोतलें भी मुहैया करवा रहें है, और सबसे बड़ी सेवा हिमालय के तपस्वी बाबा महाकाल के आशीर्वाद से आस्थापथ निकट पूर्णानंद समशान के निकट घुमंतू साधुओं गरीबों मजदूर तबके के लोगों एवं मृतक के साथ आये लोगों को भोजन प्रसाद की व्यवस्था के लिए भी मंच के लोग काम कर रहे हैं। मंच के संरक्षक योगेश राणा बढ़चढ़ कर कार्यकताओं का हौशला बढ़ा रहे हैं व उनका कहना है कि हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए। वहीं मंच उपाध्यक्ष मनोज शर्मा भी इस कार्य में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कोषाध्यक्ष राजीव गौड़, महामंत्री मन मोहन सिंह नेगी, हरि ओम सोनू पार्किंग, वीरेंद्र सरियाल, दिलबीर रॉवत, प्रेम सिंह रावत, जय प्रकाश रतूड़ी, सुरेन्द्र रावत, सत्य थलवाल एवं अन्य कई कार्यकर्ता अपने स्तर से सेवा में लगे है। वहीं मंच को साधुवाद देते हुए पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने सभी लोगों से अपील की है कि सुरक्षित रहें मास्क का प्रयोग करें। कोरोना को पराजित होना पड़ेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=FFn2ocP5SMQ&t=180s

यह खबर भी पढ़ें-2 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में 44 हुए कोरोना के मरीज

यह खबर भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

संवाद365/बलवंत रावत

48780

You may also like