टिहरी : ग्राम पंचायत क्यारा के सुदूरवर्ती गांव भंगेली में फटा बादल… बादल फटने से गांव में हुआ काफी नुकसान

May 15, 2021 | samvaad365

टिहरी के नरेंद्रनगर की दोगी पट्टी क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारा के सुदूरवर्ती गांव भंगेली में बादल फटने से मकान,खडी़ फसलों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है.बादल फटने की इस घटना से 8 से 10 लोगों के खेत, खलियान,खड़ी फसलें भारी मलबे की भेंट चढ़ गये हैं, गांव के ही देवचंद सिंह पुंडीर का पूरा मकान मलबे की भेंट चढ़ गया, परिवार आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. वहीं बादल फटने की सूचना के बाद नरेंद्रनगर की उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने कानूनगो और पटवारी को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने बताया कि पीड़ितों को फौरी तौर पर सहायता राशि व खाद्य सामग्री भिजवा दी गई है, क्षतिग्रस्त मकान का आकलन कर फाइल अप्रूवल के लिए भेजी जा रही है, फाइल अप्रूवल होने के बाद भुगतान की कार्यवाही की जाएगी.

वहीं देवप्रयाग और नरेन्द्रनगर के काँग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने घटना स्थल का दौरा कर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर शासन-प्रशासन से पीड़ितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. घटनास्थल पर पहुंचे हिमांशु बिजल्वाण ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है ,हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि महामारी कोरोना के इस दौर में आपदा से पीड़ित इन बेरोजगार लोगों के सामने रोजीरोटी का बडा़ संकट पैदा हो गया है। लिहाजा इन्हें जल्द समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए ,प्रदेश में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में सरकार औऱ प्रशासन को जल्द प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए ग्रामीणों को सही मुआवजा देना चाहिए. क्योंकी कोरोना की मार झेल रहे गांवों में प्राकृतिक आपदा कहर बन कर टूट रही है.

संवाद 365 , वाचस्पति रयाल 

यह भी पढ़ेरूद्रप्रयागः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण ,कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

 

 

61532

You may also like