स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बद्रीनाथ का तप्त कुंड

August 29, 2019 | samvaad365

चमोली: बदरीनाथ मंदिर में एक कुंड है, जिसे तप्त कुंड कहा जाता है, जिसमें से गर्म पानी निकलता है। इस कुंड में स्नान करने का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही इससे स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। इसी कुंड से निकलने वाली गर्म पानी की धारा दिव्य शिला से होते हुए दो तप्त कुंडों तक जाती है, जिसमें यात्री स्नान करते हैं।

माना जाता है गर्म पानी के कुंड में स्नान करने से शरीर की थकावट के साथ ही चर्म रोगों से भी निजात मिलती है। इस पानी में गंधक की मात्रा काफी ज्यादा है। यही कारण है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री इन तप्त कुंडों में स्नान के लिए भीड़ जुटती है। मान्यता है की जो भी श्रद्धालु इस तप्त कुंड में स्नान करता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं  और चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं ।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पढ़ें पूरी खबर…

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ी शराब… शराब छोड़ तस्कर हुआ फरार

संवाद365/पुष्कर नेगी

40855

You may also like