बागेश्वर: पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत 16 ग्राम पंचायतों का चयन

January 30, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बागेश्वर की 16 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया हैं, जनपद में इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने भी प्रतिभाग किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांशी योजना हैं, जिसके अंतर्गत आदर्श ग्राम बनाने के लिए जनपद के 500 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के लोंगो की जनसंख्या हैं, इसके तहत ग्राम पंचायतों के समेकित विकास हेतु जनपद बागेश्वर से भारत सरकार द्वारा 16 ग्राम पंचायतों को चयन किया गया हैं.

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

46146

You may also like