बागेश्वर: जिले में मिले 6 नए कोरोना मरीज… 74 हुई जिले में कुल संक्रमितों की संख्या

June 26, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 74 हो गई है। पिछले हफ़्ते और इस हफ्ते को मिलाकर जिले में अबतक 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो 6 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री गुरुग्राम,नई दिल्ली व हरियाणा  रही। ये सभी कुछ हफ़्ते पहले यहां पहुँचे थे। इन सभी को पहले से संस्थागत क्वारेंटीन में थे।

जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 74 मामले आ चुके हैं। जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है तो वहीं 50 लोग डिस्चार्ज होकर कोविड चिकित्सालय से होम क्वारंटीन हेतु घर भेजे जा चुके हैं। इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस 23 हैं जिनका उपचार कोविंड-19 चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा है। वहीं अबतक जिले में 1271 सैम्पलिंग हो चुकी है। कुछ पेंडिंग है जिनकी रिपोर्ट हल्द्वानी से आनी है। अब तक 1041 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिससे ज़िले रिकवरी रेट सही है। अब तक जिले में 33 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके है। जिनमें से 27 हजार से अधिक प्रवासियों ने होमक्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है।

https://www.youtube.com/watch?v=oK5WU_gUNcI

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: सीएम रावत ने परिवहन निगम की व्यवस्थाओं के लिए 15 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृत

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

51164

You may also like