बागेश्वर: सीएए के बारे में जागरूक करेंगे बीजेपी के नेता

January 3, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने अपने कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम पर घर गांवों में जाकर जनता को कानून को सही जानकारी देने का निर्णय लिया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो कि जनता को पर्चों के माध्यम से सही जानकारी देते हुए बताएंगे कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान का हिस्सा है. जिला इकाई की बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीएए संविधान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सीएए कानून राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद संविधान का हिस्सा बन गया है. इसे देश के सभी राज्यों में लागू किया जाना है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-नेशनल हेंडलूम एक्सपो में हथकरघा उत्पादों की बढ़ रही मांग

45094

You may also like