बागेश्वर: घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने चलाया व्यापक अभियान

December 25, 2020 | samvaad365

बागेश्वर ज़िले में घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने व्यापक अभियान चलाया. जिसके तहत पूरे जिले के बाजारों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 247 रेस्तरां, ढाबे और होटलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग हो रहे 47 घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए. पूर्ति विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन में बागेश्वर शहर मुख्यालय, गरुड़, कांडा, कपकोट और काफलीगैर बाज़ार में निरीक्षण अभियान चलाया गया। विभाग ने बागेश्वर के लिए दो और अन्य तहसीलों के लिए एक-एक टीम का गठन किया। कर्मचारियों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग हो रहे सिलेंडरों के उपयोग की दर व प्रतिमाह उपयोग हो रहे कामर्शियल सिलेंडरों की संख्या की भी जांच की। पूर्ति अधिकारी ने गैस प्रबंधकों से व्यवसायिक रूप से उपयोग हो रहे सिलेंडरों की संख्या और इन्हें भरने की तिथि की हर महीने जांच करने और स्पष्ट जानकारी व रिपोर्ट पूर्ति विभाग में पेश करने को कहा उन्होंने कहाकि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

(संवाद365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, जयंती के मौके पर ज़िला पंचायत ने लगाया रक्त दान शिविर

56923

You may also like