बागेश्वर: जिले में कीवी की पैदावार… किसानों की मेहनत ला रही है रंग

March 15, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में भी अब कीवी फल की खूब पैदावार हो रही है. इतना ही नहीं जिले के एक किसान ने बाकायदा हिमालयन कीवी जैम नाम से कुटीर उद्योग स्थापित कर कीवी फल का जैम बाजार में बिक्री को उतार दिया है. इस जैम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शामा गाँव निवासी भवान सिंह कोरंगा की 10 सालों की मेहनत रंग लाने लगी है, प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भवान सिंह ने कीवी के उत्पादन के बारे में सोचा. उन्होंने इसके लिए शामा क्षेत्र में अपनी मिट्टी का भी परीक्षण कराया. जिसके बाद उन्होंने करीब दो हेक्टेयर में कीवी के पेड़ लगाए. इस वर्ष शामा क्षेत्र में पांच हेक्टेयर में लगाये गए कीवी के पेड़ों से करीब  पौने दो सौ क्विंटल कीवी का उत्पादन हुआ है. उन्होंने बताया कि बाजार मिलने से किसानों को कीवी की अच्छी कीमत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्हें कीवी से करीब 10 लाख रुपये की आमदनी हुई है. वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु  ने किसानों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि पहाड़ में स्वरोजगार के लिए कीवी फल का उत्पादन एक अच्छा स्रोत है। उन्होंने इसे उद्यान व कृषि विभाग के लिए अच्छा संकेत बताया।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट… पढ़ें पूरी खबर…

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: ठंडाई पीने से 50 लोग बीमार… घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47768

You may also like