बागेश्वर: शो पीस बना बस अड्डा… बस अड्डे पर स्टाफ तक नहीं है मौजूद

March 17, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में रोडवेज बस स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 19 फरवरी को किया गया, स्टेशन से 5 बसों का संचालन होना था. उद्घाटन हुए एक महीना बीतने को है लेकिन आज तक रोडवेज स्टेशन से 5 बसों का संचालन तो दूर स्टेशन पर स्टाफ ही नहीं है. कैंटीन बंद होने से यात्री अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं, जिसके चलते हर वक़्त रोडवेज परीसर में सनाटा पसरा हुआ है. वहीं नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा बागेश्वर की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि स्टेशन से बसों के संचालन के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: जेल में भी कोरोना का खौफ… कैदियों को बांटे गए मास्क

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: उषा देवी ढोल भी बजाती हैं और जागर भी गाती हैं… जानिए कौन है उषा देवी

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47818

You may also like