बाजपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं के साथ जमकर किया प्रदर्शन

August 4, 2021 | samvaad365

बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं के साथ जमकर प्रदर्शन किया और कॉलेज में तालाबंदी की। इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने या दो महा ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के बाद परीक्षाएं कराए जाने की मांग की। बता दें कि बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर के नेतृत्व में दर्जनों छात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचे। जहां छात्रों ने कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया और तालाबंदी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने की मांग की।

छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन ना तो पूर्ण रूप से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गई हैं और ना ही सभी छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सके हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के कई गरीब छात्र-छात्राओं के पास मोबाइल और इंटरनेट की व्यवस्था नहीं होने से वह ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले पाए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने या दो महा ऑफलाइन कक्षाएं चलाने के बाद परीक्षाएं कराए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो छात्र छात्राएं आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-पोखरी के युवक ने मारवाड़ी पुल के पास नदी में मारी छलांग

 

64542

You may also like