बाजपुर : संविदा कर्मचारियों का 2 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू

December 7, 2021 | samvaad365

बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस दौरान एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएचएम कर्मचारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर एकत्र हुए। जहां एनएचएम कर्मचारियों ने 2 सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ और आसाम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा का लाभ देने और एनएचएम में आउट सोर्स को बंद कर राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की।

इस दौरान एनएचएम कर्मचारी प्रकाश बचकेति ने बताया कि तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दौरान एनएचएम कर्मचारी इमरजेंसी सेवाओं के लिए कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि 9 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो 10 दिसंबर से समस्त एनएचएम कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। वही एनएचएम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से सरकारी कार्यों में खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान उधम सिंह नगर की सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सैंपलिंग वैक्सीनेशन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों से कार्य पर वापस लौटने की अपील की है और कार्य पर ना आने पर नो वर्क नो पे की बात कही है ।

संवाद365,डेस्क

 

 

69866

You may also like