बेरीनाग: दो साल से बंद है बेरीनाग एसबीआई की मुख्य शाखा का एटीएम, गुस्साये लोगों ने बैंक के बाहर किया प्रदर्शन

August 29, 2020 | samvaad365

बेरीनाग: पिछले दो साल से बेरीनाग एसबीआई की मुख्य शाखा में लगा एटीएम बंद होने से गुस्साये नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में बैंक के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र एटीएम चालू नहीं करने पर बैंक में तालाबंदी करने और ग्राहकों के द्वारा सामूहिक रूप से खाता बंद करने की चेतावनी दी। प्रदर्शकारियों ने इस दौरान शाखा प्रबंधक का घेराव भी किया और कहा कि लिखित और मौखिक में कई बार अवगत कराने के बाद भी बैंक प्रबंधन कोई ध्यान नही दे रहा है।

एटीएम का शुल्क ग्राहकों से लिया जा रहा है। एटीएम की सुविधा नहीं दी जा रही है। आपको बताते चले कि एसबीआई के बेरीनाग नगर में दो एटीएम है लेकिन दोनों खराब चल रहे है। पास बुक की प्रिटिंग मशीन भी पिछले 6 माह से खराब चल रही है।इधर शाखा प्रबंधक ने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है शीघ्र नया एटीएम लगा दिया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी गिरफ्तार

संवाद365/प्रदीप महरा

53667

You may also like