बेरीनाग- बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए चचरेत गांव वन विभाग ने डाला डेरा

September 19, 2022 | samvaad365

बेरीनाग के चचरेत गांव में तीन दिन पूर्व गुलदार ने मां के पीठ से छीनकर निवाला बना दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों में भय बना हुआ है और गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

वन विभाग के डीएफओ कोको रोसो ने गुलदार को पकडने के लिए गांव में कर्मचारियों के साथ डेरा डाल दिया है डीएफओ ने गुलदार के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया और गुलदार को पकडने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के साथ कैमरा और फोकस लाइट लगा दी है और 24घंटे गांव में गश्त लगा दी है शीघ्र गुलदार को पकडने की बात डीएफओ कोको रोसो ने लोगों से अपील की शाम के समय घर बच्चों को अकेला नही छोड़े और घर के आसपास झाड़ी और पेड़ों को ना रखे और घर के चारों और बिजली व्यवस्था करें और गुलदार के प्रति जागरूक रहे.

(संवाद 365, प्रदीप महारा)

ये भी पढ़ें: भारत नेपाल सीमा पर 32 करोड़ की लागत से 110 मीटर लम्बे पुल का किया सीएम धामी ने किया शिलान्यास

81397

You may also like