बेरीनागः रामगंगा पंपिंग योजना का सफल ट्रायल

December 16, 2020 | samvaad365

डीडीहाट नगर के लिए छह वर्ष पूर्व से वेल इंफिल्ट्रेशन तकनीक निर्माणाधीन रामगंगा नदी पंपिंग पेयजल योजना का सोमवार को पहला ट्रायल किया गया। थल से दो किमी की ऊंचाई पर स्थित अल्मिया गांव तक तीन हजार एलपीएम पानी पहुंचने का ट्रायल सफल रहा। अब जल्द डीडीहाट नगर तक पानी पहुंचने की आस बन चुकी है। विधायक विशन सिंह चुफाल ने बटन दबाकर ट्रायल का शुभारंभ किया। बटन दबते ही प्रथम ट्रायल में पानी अल्मिया गांव के पंपिग सेट तक पहुंचा। जिससे लोगों में खुशी छा गई और छह साल से निर्माणाधीन पंपिग पेयजल योजना के जल्द कार्य करने की संभावना प्रबल हो गई।

(संवाद 365/प्रदीप महारा )

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ली स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक

 

56668

You may also like