बेरीनाग: अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस और युवाओं के बीच हुई तिखी झड़प

June 18, 2022 | samvaad365

अग्निपथ को लेकर बेरीनाग क्षेत्र के सैकडों युवाओं ने महाविद्यालय से लेकर बाजार और तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला। सैकड़ों की संख्या की तादाद में सड़कों पर उतरे युवाओं ने सरकार के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और सरकार से TOD वापस लेने की मांग की । युवाओं का कहना है कि वे कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने पुरानी भर्ती को रद्द कर अग्निपथ योजना शुरू की है, जो युवाओं के साथ सरासर अन्याय और धोखा है। युवाओं ने जल्दी ही TOD योजना वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार युवाओं के खिलाफ काम करेगी और उन्हें धोखा देगी दोगे तो वे पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस दौरान पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा नही मानने और उन्होंने जुलूस निकाला। भारी बारिश के बीच आक्रोशित युवाओं ने पूर्व में हुई भर्ती की लिखित परीक्षा कराने और अग्निपथ को वापस लेने की मांग की।एसडीएम के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

संवाद 365, प्रदीप महरा

यह भी पढ़ें-  विकासनगर: ढकरानी बैराज से बच्चे का शव बरामद, तीन दिन पहले नदी में डूबा था बच्चा

 

77316

You may also like