बड़ासी एप्रोच रोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई तीन अधिकारी निलंबित, एक निलंबन पर उठे सवाल !

June 22, 2021 | samvaad365

हाल ही में देहरादून के बड़ासी में पुल की एप्रोच रोड़ टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को इस मामले में निलंबित किया गया है। जिनमें अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित कर दिया गया है.

ये मामला काफी बड़ा हो चुका था लिहाजा इस तरह की कार्रवाई होनी ही थी। लेकिन यहां इस फैसले पर सवाल अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत के निलंबन को लेकर उठते हैं। दरअसल जीत सिंह रावत का ट्रांसफर यहां तब हुआ था जब बड़ासी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। बड़ासी पुल का निर्माण 10-10-2018 को पूरा था जबकि जीत सिंह रावत ने 17-10-2018 को यहां ज्वाइन किया तब तक पुल पर यातायात शुरू कर दिया गया था। अब सवाल ये है कि क्या सिर्फ कार्रवाई दिखाने के लिए ऐसे अधिकारी को भी निलंबित किया गया है जिसने ज्वाइन ही पुल निर्माण पूरा होने के बाद किया.

 

 

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- टिहरी- घनसाली के सेमा गांव में विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

62919

You may also like