big breaking : उत्तराखंड में दो जगह फटा बादल, विधानसभा परिसर के पास हेलीपैड क्षतिग्रस्त

July 31, 2022 | samvaad365

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है जिससे कई नदी नाले उफान पर हैं, यही हाल पहाड़ का है जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जो की सही साबित हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई । वहीं बारिश का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि शनिवार को गैरसैंण और धारचूला में बादल फटने की खबर आई. गैरसैंण में विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के पास दोपहर डेढ़ बजे बादल फटा जिससे लोग दहशत में आ गए. लोगों में अफरा तफरी मच गई.

वहीं भारी बारिश से विधानसभा मुख्य भवन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हेलीपैड का 20 मीटर लंबा किनारा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही चोरड़ा गांव के जंगल में बांज, बुरांश, फनियाट के सैकड़ों पेड़ मलबे में दब गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बादल फटने के कारण अचानक धौली नदी और महाकाली का जल स्तर बढ़ गया है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नही है।

वहीं खबर है कि धारचूला में 100 से अधिक परिवारों ने घर छोड़ दिया है जो की खतरों की जद में है. सरकार को लोगों की सुध लेनी चाहिए और मदद करनी चाहिए.

संवाद 365,  दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की कुमाऊं में बड़ी कार्रवाई, गिरफ्त में एसपी रैंक के अधिकारी का गनर

 

79232

You may also like