बाजपुर में विद्युत पोल पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग,आप पार्टी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

August 23, 2021 | samvaad365

बाजपुर में विद्युत पोल पर प्रचार सामग्री लगाए जाने के विरोध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर जनता में अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है।

वही आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत पोल पर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए हैं। विद्युत पोल पर फ्लेक्स की बढ़ती संख्या से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोशित होकर बाजपुर विद्युत विभाग के एसडीओ गुलशन बुलानी ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

वहीं पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारी की तहरीर पर आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ गुलशन बुलानी ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई गई है।

संवाद365,अजहर मलिक

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने किया राजीव नगर में कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ

65313

You may also like