पिथौरागढ़ के धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही,स्वास्थ्य केन्द्र में भेजे यूज किए हुए ग्लब्ज,घटिया क्वालिटी की सीरिंज

June 3, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ के धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान डीएम आनंद स्वरूप ने पाया की स्वास्थ्य केन्द्र में यूज किए हुए ग्लब्ज भेजे गए हैं. और लापरवाही सिर्फ यहां तक ही नहीं है बल्की सीरिंज भी काफी घटिया क्वालिटी की भेजी गई हैं. भेजी गई सिरिंज इतनी घटिया हैं की जो इंजेक्शन लगाने के दौरान ही टूट रही हैं. निरीक्षण के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही से डीएम भी काफी नाराज दिखे औऱ मौके पर ही जिम्मेदार व्यक्ति को फोन लगाते हुए फटकार लगाई. वहीं घटिया दर्जे के यूज्ड ग्लव्स पहनने से कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को इंन्फेक्शन की शिकायत भी सामने आई है.वहीं इस मामले को डीएम ने काफी गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिले के सीएमओ हरीश चंद्र पंत को सप्लायर और कम्पनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए. कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम का कहना है कि यूज किए हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी कोरोना संक्रमण फैलाने का भी अपराध किया है. जिलाधिकारी ने कहा की कम्पनी ने कायदे कानूनों की धज्जियाँ उड़ाने का काम किया है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेउत्तराखंड : 3 जून के लिए मौसम विभाग ने येलो अर्लट जारी किया, 11 जिलों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

62152

You may also like