बर्ड फ्लू अलर्ट- देहरादून के कंट्रोल रूम में संदेह होने पर टोल-फ्री नंबर 1800-1208-862 से दे सकते हैं जानकारी

January 11, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के संकेतों के बीच देहरादून और ऋषिकेश में 200 के करीब कौवों की मौते के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिए पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली भेज दिए गए हैं. प्रदेशभर में पहले से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. अधिकारियों ने बताया कि देहरादून में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और ईमेल, फैक्स या टोल-फ्री नंबर (18001208862) के माध्यम से लोग राज्य में कहीं भी बर्ड फ्लू का संदेह होने पर जानकारी दे सकते हैं.

सरकार ने संक्रमण के फैलने की स्थिति में देहरादून में कम से कम 80 सहित राज्य के सभी चिकित्सा केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा है.

इससे पहले पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू से प्रभावित सभी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों और नमूनों के अंतरराज्यीय निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही राज्य सरकार के पशुपालन विभाग ने राज्य के लगभग 15000 बड़े, मध्यम और छोटे पोल्ट्री प्रतिष्ठानों में बर्ड फ्लू को फेलने से रोकने के लिए राज्य भर में पहले से ही तेजी से प्रतिक्रिया टीमों (आरआरटी) का गठन किया है.

वहीं अकेले देहरादून के भंडारी बाग में पाए गए मृत पक्षियों से इलाके में हड़कंप मचा है. बर्ड फ्लू के होने को लेकर इलाके में स्वास्थ्य विभाग भी जांच कर रहा है. उत्तराखंड के वन प्रमुख राजीव भर्तरी ने बताया की हमने पहले ही अलर्ट की घोषणा कर दी है और संदेश वाली जगहों पर जांच की जा रही है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-पौड़ी: किशोरी से दुष्कर्म की खबर के बाद हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग आरोपी सुधार गृह भेजा गया

 

57445

You may also like