हंस फाउंडेसन के संस्थापक भोले जी के जन्मोत्सव पर उत्तराखंड को मिला हाईटेक मॉडर्न डायलिसिस सेंटर की अनमोल सौगात

August 7, 2023 | samvaad365

देहरादून। हंस फाउंडेसन संस्थापक भोले जी महाराज के 70 वें जन्मोत्सव को देहरादून प्रेमनगर स्थित एक निजी होटल में धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम विराला ने शिरकत कर भोले जी महाराज को उनके 70 वें जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनायें दी। भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के जरूरतमंद लोगों को हाईटेक मार्डन डॉइलेसिस सेंटर की सौगात दी गई। इस हाईटेक मार्डन डाईलेसिस सेंटर का वर्चुअल उद्धाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ऑनलाइन किया। हसं फाउंडेसन के उत्तराखंड प्रभारी विकास वर्मा ने बताया कि हरिद्वार रोड़ स्थित इस हाईटेक डायलिसिस सेंटर को अब 4 बेड से 10 बडों का हाईटेक मॉर्डन डायलिसिस सेंटर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश एम्स से ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ा ड्रोन का ट्रायल फेल, लेडिंग में हुआ क्रैश

भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरूमीत सिंह,पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, त्रिवेन्द्र रावत समेत अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में पंहुचे। भोले जी महाराज को जन्मोत्सव पर बधाई व शुभकामनायें देने वाले शुभ चिंतको का शुबह से तांता लागा रहा। जिसमें भाजपा सरकार के अनेक मंत्रीगण विधायक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,उत्तराखंड के अनके कलाकार,पत्रकार,समाजसेवी,पूर्व सैनिक व कांग्रेस के अनेक गणमान्य नेता समेंत प्रदेश की कई हस्तियों मौजूद रही।

यह भी पढ़ें-टिहरी में हादासा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

गौरतलब है कि हंस फांउडेसन उत्तराखंड समेत देश व विदेशों में समाजसेवा के नित नये मुकाम को हासिल कर रहा है। उत्तराखंड समेंत अनेक राज्यों में दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के अंन्तिम व्यक्ति तक पंहुच कर मानव सेवा जुटा हुआ है। हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर उत्तराखंड वासियों को उपहार के तौर पर नई नई सौगादें देने का शिलशिला इस बार भी जारी रहा। जो इस बार हाईटेक मॉडर्न डाईलिसिस सेंटर के रूप में मिल चुका है।

यह भी पढ़ें-DELHI AIIMS: दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, मचा हड़कंप

90704

You may also like