देहरादून में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, दो मरीजों में हुई पुष्टि

May 14, 2021 | samvaad365

कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ो के बीच एब राज्य में ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है । राजधानी स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि दो अन्य मरीज पहले ही अस्पताल से इलाज कराकर छुट्टी ले चुके हैं।इसी तरह एक सरकारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। हालांकि अभी उसकी रिपोट आना बाकी है। ऐसें में स्वास्थ विभाग के लिए एक नई चुनौती और चिंता का विषय बढ़ गया है ।

ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लक्षण

आंख, नाक के पास लालिमा के साथ दर्द होता है।

मरीज की नाक से काला कफ जैसा तरल पदार्थ निकलता है।

खून की उल्टी होने के साथ सिर दर्द और बुखार होता है।

मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है।

दांतों और जबड़ों में ताकत कम महसूस होने लगती है।

मरीज को चेहरे में दर्द और सूजन का एहसास होता है।

मरीजों को सीने में दर्द होता है।

इतना ही नहीं कई मरीजों को धुंधला दिखाई देता है।

स्थिति बेहद खराब होने की स्थिति में मरीज बेहोश हो जाता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेअयोध्या के आम मतदाताओं ने की लोकतंत्र की अनोखी मिसाल पेश ,अपने गांव के इकलौते मुस्लिम परिवार के सदस्य को बनाया प्रधान

 

61524

You may also like