BREAKING NEWS- उत्तराखंड शासन के 13 IAS, 1 IRS और 9 PCS अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल

August 31, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड शासन ने IAS, IRS समेत PCS अधिकारियों के कार्यभार में किया बदलाव. शासन के 13 IAS, 1 IRS और 9 PCS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है.

IAS रणवीर सिंह चौहान को सूचना महानिदेशक के पद से हटाया गया है और उनकी जगह IAS बंशीधर तिवारी को नया सूचना महानिदेशक बनाया गया है.

जिलाधिकारी देहरादून IAS सोनिका को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

IAS शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी छीन ली गई है. उनकी जगह IAS बीवीआरसी पुरुषोत्तम को कृषि एवं कृषक कल्याण का नया सचिव बनाया गया है.

IAS आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव राजस्व के कार्यभार से अमुक्त कर दिया गया है.

IAS सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया और राजस्व विभाग के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

IAS बृजेश संत को वीसी एमडीडीए से हटाया गया और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है

IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजश्व की जिमेदारी हटाई गई, प्रभारी सचिव शहरी विकास की दी गयी जिमेदारी.

IAS सोनिका को देहरादून जिला अधिकारी के साथ साथ वीसी एमडीडीए की जिमेदारी दी गयी।

IAS रणवीर चौहान से अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई।

IAS सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवम परियोजना की जिमेदारी दी गयी।

IAS कमेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिमेदारी हटाई गई, अपर सचिव कार्मिक एवम सतर्कता , समाज कल्याण की जिमेदारी दी गयी।

IAS डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के दी गई जिम्मेदारी।

IAS बंशीधर तिवारी को डीजी सूचना और अपर सचिव सूचना की दी गयी जिमेदारी।

IAS आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधन, UEAP से हटाया गया।

IRS जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिमेदारी दी गयी।

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : UKSSSC में चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम धामी से की भेंट, भर्तियों में हुई धांधली को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

 

80693

You may also like