कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से की बात

September 27, 2022 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जनपद में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज प्रभारी मंत्री चंदन राम दास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया.

प्रभारी मंत्री द्वारा जिला मुख्यालय पर विकास भवन स्थित सभागार में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सहित जनपद के विभिन्न विकास खंडों में भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर लाभार्थियों से संवाद किया गया।

संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से आवास पूर्ण होने के संबंध में जानकारी ली गई,तथा आवास बनकर तैयार होने पर उन्हें बधाई दी गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसके अंतर्गत पात्र तोगों को आवास प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देवीय आपदा में भी ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो चुके आवासों के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

साथ ही जिला प्रशासन से कहा कि सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम व अन्य सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें :  सुमित हृदयेश ने अंकिता हत्याकांड को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

81631

You may also like