बड़ी खबर: हरिद्वार के निर्मोही कैंप में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मारपीट का मामला

April 2, 2021 | samvaad365

बड़ी खबर हरिद्वार से है, हरिद्वार के निर्मोही क्षेत्र में अव्यवस्थाओं से नाराज निर्मोही संतो ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की पिटाई कर दी है. बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी गुस्साए संतों ने नहीं छोड़ा.

हरवीर सिंह निर्मोही अखाड़े में संतो के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे तभी कुछ संत भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी, हरवीर सिंह के चोटें भी आई हैं. वहीं अपर जिलाधिकारी से मारपीट की सूचना पर मेला अधिष्ठान में हड़कंप मच गया. मेला पुलिस और अधिष्ठान के अधिकारी निर्मोही कैंप पहुंच गए. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी मौके पर पहुंचकर कमान संभाल ली जिसके बाद स्थिति कुछ सामान्य नज़र आई. मौके से निर्मोही साधु नदारत थे और कुछ पुलिस कर्मी ही मौके पर देर रात तक दिखाई दिए.

अखाड़े की जगहों पर विद्युत व्यवस्था ना होने से संत नाराज बताए जा रहे थे। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह संतों से वार्ता के लिए निर्मोही कैंप पहुंचे। उसी दौरान कुछ संतों ने उन पर हमला कर दिया. घटना को लेकर अधिकारियों में नाराजगी बनी हुई है. देर रात तक अधिकारियो की गाड़ी इधर से उधर घूमती रही.

वहीं अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्य्क्ष नरेन्द्र गिरी महाराज ने कमेटी बनाकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही और किन्नर अखाडा की अध्य्क्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जो की देर रात हरबीर सिंह के घर उनसे मिलने पहुंची थी ने स्पष्ट कर दिया की अपर मेला अधिकारी के साथ मारपीट हुई है. वहीं सीएमएस चन्दन कुमार मिश्रा ने बातों ही बातों में बताया की अपर मेला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे और वहां उनका इलाज किया गया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- देहरादून: रात्रि चौपाल में मुख्यमंत्री तीरथ ने वर्चुअल माध्यम से सुनी आम जन की समस्या

59807

You may also like