सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गैरसैंण में स्वरोजगार सृजन के क्षेत्र में अह्म योगदान देगा: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

November 29, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में गैरसैंण में स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थानीय स्तर पर लोगों की आर्थिकी में सुधार और कौशल विकास की दिशा में अहम भूमिका निभायेगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्वरोजगार सृजन के क्षेत्र में अह्म योगदान देगा. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्रों को भी विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा.प्रदेश के युवा परिश्रमी और ईमानदार हैं, इनके हुनर को कौशल विकास से और अधिक निखारा जा सकता है.

बैठक में मौजूद पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एस.एस. नेगी ने बताया कि गैरसैंण में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए रूप रेखा निर्धारित करने के लिए गैरसैंण, कर्णप्रयाग, थराली, देवाल आदि के लोगों से सम्पर्क कर उनके सुझाव और विचार जाने गए हैं. इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने चमोली के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से सम्पर्क कर डेयरी विकास, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, हेल्थ एण्ड वेलनेस, पर्यटन व हैण्डीक्राफ्ट सेक्टर में सामने आ रही चुनौतियों के सम्बन्ध में भी चर्चा की.

बैठक में मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव झरना कमठान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-2022 की तैयारियां शुरू, सुरेश भट्ट बने बीजेपी उत्तराखंड के महामंत्री, नड्डा भी करेंगे दौरा

56251

You may also like