चकराता सड़क हादसा : 13 यात्रियों की मौत, ओवरलोडिंग की आई बात, पीएम मोदी ने 2- 2 लाख की सहायता राशि का किया ऐलान

October 31, 2021 | samvaad365

आज सुबह उत्तराखंड के चकराता से आई सड़क हादसे की दुखद खबर ने सबको सन्न कर दिया । एक ही गांव के सवार 13 यात्रियों की ये यात्रा अंतिम रही और गाड़ी में सवार 13 यात्री अंजाने ही मौत के मुंह में समा गए । जानकारी के अनुसार चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रहा यूटिलिटी वाहन रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया । जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । जिनका अस्पताल में इलाज जारी है ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होनें इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया व तुरंत जिला प्रशासन से राहत बचाव तेज करने व घायलो को तुरंत मेडिकल उपचार देने के निर्देश दिए ।

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में गहरा दुख जताया है व हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनो को 2 -2 लाख रूपए की सहायता राशि व घायलों को 50 -50 हजार की सहायता राशि देने की बात कही ।वहीं हादसे पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है हादसे का शिकार हुए वाहन में परमिशन से अधिक सवारियां सवार थीं। जबकि नौ सवारियां बैठाने की परमिशन रहती है ऐसें में ओवरलोडिंग की बात सामने आ रही है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। इसके संबंध में परिवहन विभाग से भी बात की जाएगी।

संवाद365,डेस्क

 

68566

You may also like