चमोली: अलकनंदा की लहरों में राफ्टिंग शुरू

January 3, 2020 | samvaad365

चमोली में अलकनंदा नदी की लहरों पर राफ्टिंग गतिविधि शुरू हो चुकी हैं.  राफ्टिंग के शौकीन पर्यटक एवं आम जनता चमोली में देवलीबगड से कालदूबगड तक अलकनंदा नदी के 5 किलोमीटर दायरे में राफ्टिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.  जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी व्यवस्था भी की गई है. यहां पर राफ्टिंग शुरू होने से  स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं पर्यटकों एवं आम जनता को भी राफ्टिंग का रोमांच उठाने का अवसर मिल रहा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के  प्रयासों से चमोली में अलकनंदा नदी पर राफ्टिंग गतिविधि शुरू हो चुकी है. पहले दिन रविवार को ही स्थानीय व्यवसायों ने जमकर राफ्टिंग का लुफ्त उठाया. शुरूआती दौर में प्रत्येक रविवार को अलकनंदा नदी पर चमोली में देवलीबगड से कालदूबगड तक 5 किमी के पैच में अलकनंदा एक्सपीडिसन के माध्यम से राफ्टिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा राफ्टिंग के दोनों प्वाइंट पर राफ्टिंग डेक का निर्माण भी किया जा चुका है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: सीएए के बारे में जागरूक करेंगे बीजेपी के नेता

 

 

 

45102

You may also like