27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना : मौसम विभाग

December 23, 2021 | samvaad365

मौसम विभाग ने राज्य में 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है लेकिन 29 दिसंबर के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 29 के बाद गुनगुनी धूप खिली रहेगी और बर्फ के बीच पर्यटक धूप का आनंद ले सकते हैं। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। 25 को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूरे उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से तीन दिन प्रदेश में अच्छी खासी बारिश और जबरदस्त बर्फबारी होगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें बड़ी खबर : लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में धमाका, अफरा तफरी का माहौल

70542

You may also like