देहरादून मे शेयर बाजार के नाम पर ठगे 7.95 लाख रुपये

April 25, 2023 | samvaad365

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक दंपती से ठगी कर ली गई। खुद को बैंक का अधिकारी बताकर ठगों ने उनसे 7.95 लाख रुपये अपने खातों में जमा करा लिए। शुरूआत में उन्हें 30 हजार रुपये का लाभ भी दिया, लेकिन बाद में रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। दंपती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मीनाक्षी त्यागी पत्नी अरविंद कुमार निवासी डिफेंस कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल फरवरी में वंशुधरा गाजियाबाद निवासी तुषार त्यागी नाम के युवक ने उन्हें फोन किया था। उसने खुद को दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित इंडस इंड बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने स्टॉक और फॉरेक्स मार्केट में निवेश करने की बात कही। कई बड़े-बड़े प्लान भी उन्हें बताए। इससे उन्हें लगा कि यदि वह अपना पैसा निवेश कर देंगे तो अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।

इस झांसे में आकर अरविंद सिंह ने पत्नी मीनाक्षी के खाते से अलग-अलग तारीखों में कुल 7.95 लाख रुपये तुषार के बताए खातों में जमा कर दी। तुषार और उसके एक साथी ने पिछले साल अप्रैल में उन्हें 30 हजार रुपये का लाभ भी पहुंचाया। इसका भुगतान उन्होंने मीनाक्षी के खाते में ही किया। लेकिन, इसके बाद कोई रकम नहीं दी। मीनाक्षी और अरविंद तुषार के दोस्त मयंक से मिले। मयंक ने कहा कि उनके पैसे सुरक्षित हैं जल्द ही उन्हें लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद आरोपी लगातार उन्हें टालते आ रहे हैं। एसओ ने बताया कि इस मामले में तुषार और मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

सोनिया शाह

यहा भी पढ़े –बाबा केदार के द्वार पहुंचे सीएम धामी, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना

 

 

87758

You may also like