मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर बनाया एक्शन प्लान, बोले अब युद्ध स्थर पर काम करेगी सरकार

January 8, 2023 | samvaad365

भू धंसाव के जमीनी हालत का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोगों को राहत और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम करेगी। देहरादून में अलग-अलग विभागों की बैठक में कार्ययोजना तैयार होगी, जिसके लिए हर विभाग का एक नोडल अफसर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। पेश है बातचीत प्रमुख अंश:-

सवाल: भू धंसाव की स्थिति है, लोग डरे हुए हैं, राहत के लिए क्या लेकर आए हैं?
जवाब: जो लोग डेंजर जोन में हैं, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जाए। सबकी जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

सवाल: सरकार राहत के लिए किस प्रकार से काम कर रही है?
जवाब: हम दो प्रकार से काम कर रहे हैं। तात्कालिक तौर पर लोगों की जान माल की सुरक्षा हो। सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। भीषण सर्दी का समय है, जरूरत की चीजें उन्हें प्राप्त हों। दीर्घकालिक ड्रेनेज प्लान पर तत्काल काम शुरू हो। औपचारिकताओं में न जाया जाए।

सवाल: पहले भी रिपोर्ट आई कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने की जरूरत है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया, क्यों?

जवाब: कल मैंने समीक्षा की है। मैंने निर्देश दिए कि किसी भी विभागीय औपचारिकता में जाए बगैर सीधे मेरी मंजूरी लेकर जल्दी से जल्दी काम शुरू करें। लंबी प्रक्रिया में हम नहीं जाएंगे। जो भी काम यहां होने हैं, चाहे ड्रेनेज का या सीवरेज का काम मानसून से पहले हो जाना चाहिए।

 

सवाल: अभी सरकार डेंजर जोन से परिवार का अस्थाई पुनर्वास कर रही है। लेकिन सवाल स्थायी पुनर्वास का है, वो कहां होगा?
जवाब: इस बारे में हमने पूरी तरह से विचार किया है। भविष्य में स्थायी पुनर्वास की स्थिति बनेगी तो उसके लिए दो स्थानों को तय किया है। गौचर और पीपलकोटी के पास दो स्थानों पर पुनर्वास प्रस्ताव पर भी हम काम कर रहे हैं।

सवाल: आप देख ही रहे हैं यहां के हालात बेहत नाजुक हो चुके हैं, आपको नहीं लगता कि यहां युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है? उसके लिए क्या प्लानिंग है?
जवाब: मैं हालात का जायजा ले रहा हूं। देहरादून जाकर सभी पहलुओं पर चर्चा करूंगा। अलग-अलग विभागों के नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। सभी पहलुओं पर  कल भी हमने चर्चा की है। निश्चिततौर पर युद्धस्तर पर काम होगा। नगर और घरों को जोनों व सेक्टरों में बांटकर काम करेंगे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ भू-धंसाव पर राहुल प्रियंका ने जताई चिंता, कांग्रेस नेताओं से की ये अपील

 

 

84681

You may also like