फूल देई छम्मा देई, दैणीद्वार भर भकार गीत गाते हुए बच्चों ने मनाया फूल देई पर्व

March 14, 2022 | samvaad365

हिंदू परंपरा के अनुसार नये साल का शुभारंभ नव संवत्सर से होता है। इस वर्ष नया संवत दो अप्रैल से प्रारंभ होगा। इस दिन से नए साल का पंचांग लागू हो जाएगा। लेकिन नये साल का आगाज फूल संक्रांति से ही मनाने की आदि परंपरा रही है। इस दिन बच्चे बुरांश, प्योली, सरसों, आदि के फूलों से सजी थाली लेकर प्रत्येक घरों में जाते हैं। बच्चे फूल देई छम्मा देई, दैणीद्वार भर भकार गीत गाते हुए लोगों से मिष्ठान और दक्षिणा भी प्राप्त करते हैं । प्रकृति भी नए साल का स्वागत रंग बिरंगे फूलों के साथ करती हुई दिखाई देती है। जंगलों में बुरांश सहित विभिन्न प्रकार के फूल निराले अंदाज में शीत ऋतु के अवसान के पश्चात बसंत ऋतु का स्वागत करते हैं। इस ऋतु में प्रकृति की भव्यता और अनेक मनोहारी दृश्यों के दर्शन होते हैं। इस प्रकार फूलदेई त्यौहार का सीधा संबंध प्रकृति से जुड़ा हुआ है। यह त्यौहार गांव-गांव में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़े ही धूमधाम के फूल संक्रांति के दिन बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये जाते हैं। परिवार के बुजुर्ग लोग बच्चों को शुभ आशीर्वाद देते हैं ।

संवाद365,प्रदीप महरा 

73243

You may also like