गंगा दूतों और युवा क्लब के सदस्यों द्वारा साई घाट और त्रिवेणी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियांन

October 20, 2022 | samvaad365

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना मे युवाओ के सहभागिता के अंतर्गत साई घाट, ऋषिकेश पर दिनाँक 20अक्टूबर -2022 को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छ भारत अभियान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया l धीरज कुमार दबगरवाल जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया और साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया .

साई घाट से लेकर त्रिवेणी घाट तक स्वच्छता जागरूकता रैली चलाया गया lस्वच्छता जागरूकता रैली मे सभी सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने, गली मोहल्ले मे स्वच्छता बनाये रखने, माँ गंगा की की अविरलता और स्वच्छता बनाये रखने को सभी को प्रेरित किया गया .

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गंगा सभा त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश के महामंत्री रामकृपाल गौतम,  राहुल शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, जतन स्वरूप भटनागर आरती मैनेजर, व नितिन कुमार सुपरवाईजर और स्टार युवती क्लब के अध्यक्ष रिया गोयल, अभिषेक, नारायणी, कालंदी, धूर्व, सुग्रीम , व अन्य गंगा दूत और युवा क्लब के सदस्य और अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-   जो चुनौतियों को अवसर में बदलता है वही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ता है- सीएम धामी

82344

You may also like