Utarakhand Weather: आने वाले दिनों में जमकर बरसेंगे मेघ, ऑरेंज अलर्ट जारी

June 26, 2023 | samvaad365
monsoon

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- पिता की हैवानियत: अपनी दो बच्चियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दबोचा

मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग मेंभारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। वहीं चमोली में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है।  बदरीनाथ धाम से चार किलोमीटर दूर ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के साथ बड़े-बड़े पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे बदरीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें- CHARDHAM YATRA 2023: भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सुचारु

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

89519

You may also like