सीएम धामी ने स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, कहा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

August 18, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सीएम धामी ने कहा की उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व.बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपको बता दें की इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड के गाँधी के नाम से भी जाना जाता है। उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने के लिए बडोनी जी ने ही आंदोलन की शुरुवात की थी। स्व. इंद्रमणि बडोनी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें –गंगोलीहाट में धूम धाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी महोत्सव, अनेक कलाकारों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन

80251

You may also like