सीएम धामी ने उत्तराखंड कला सम्मान 2023 से सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी को किया सम्मानित

January 19, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच खटीमा के संरक्षक के तौर पर संस्था की ओर से उत्तराखंड कला सम्मान 2023 अपने हाथों से प्रसिद्ध हस्तकला पेंटर व ऐपण कलाकार शमशाद पिथौरागढ़ी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया .

विगत दिवस अपने खटीमा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर हुई भेट में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के महासचिव भुवन भट्ट के साथ उत्तरायणी कौतिक खटीमा में आए आर्टिस्ट शमशाद पिथौरागढ़ी से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच समिति द्वारा ऐपण व हिलजात्रा पेंटिंग प्रोत्साहन एंव पेंटिंग में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुके उत्तराखंड की ऐपण कला पर कार्य कर रहे शमशाद पिथौरागढ़ी को ऐपण कला संरक्षित हेतु सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही, शमशाद भाई ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच व मुख्यमंत्री जी का दिल से धन्यवाद किया अध्यक्ष के• टीएस खाती ,मेला प्रभारी एड केडी भट्ट, कोषाध्यक्ष बी एस मेहता, महासचिव भुवन भट्ट , एड. के डी भट्ट जी, नवीन कापड़ी जी व पूरी समिति परिवार हिमनाद फाउंडर शैरी भाई का सभी का आभार व्यक्त किया .

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ में 23 जनवरी से हो सकती है बारिश, तैयारियों में जुटा प्रशासन

84954

You may also like